मिस यूनिवर्स के ताज की कीमत क्या होती है?

Amazing Facts :-

1. मिस यूनिवर्स के ताज की कीमत क्या होती है? 

हाल ही में हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया है। इजराइल में आयोजित इस समारोह में मिस यूनिवर्स 2021 के ऐलान के बाद 2020 की विजेता एंड्रिया मेंजा ने हरनाज के सिर पर हीरे का खूबसूरत ताज पहनाया। पर क्या आपको यह पता है कि मिस यूनिवर्स को ताज के अलावा और क्या-क्या मिलता है? साथ ही क्या आपको पता है ताज की कीमत क्या होती है??



मिस यूनिवर्स 2021 की विजेता हरनाज संधू ने अब तक का सबसे महंगा ताज पहना है। इस ताज की कीमत 5 मिलियन यूएस डॉलर है जो कि भारतीय करेंसी के अनुसार 37 करोड़ 86 लाख 90 हज़ार रुपए होगी। 2021 का ताज प्रकृति, ताकत, नारीत्व, एकता और खूबसूरती को प्रेरित करने वाला है। इस ताज में पत्तियों, पंखुड़ियों और लताओं के डिजाइन सात महाद्वीपों के समुदायों को रिप्रेजेंट करती है।

मिस यूनिवर्स को क्या-क्या मिलता है?

(i) मिस यूनिवर्स को ताज के अलावा प्राइस मनी भी दिया जाता है पर प्राइज मनी का खुलासा कभी नहीं किया जाता। 
(ii) मिस यूनिवर्स को न्यूयार्क स्थित मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में 1 साल रहने की इजाजत होती है। यह अपार्टमेंट Miss US से शेयर करना होता है। और 1 साल के लिए इन्हें सारी सुविधाएं दी जाती है।
(iii) मिस यूनिवर्स को असिस्टेंट और मेकअप आर्टिस्ट की एक टीम भी जाती है। 1 साल तक makeup, hair products, shoes, कपड़े, ज्वेलरी आदि दिए जाते हैं। 
(iv) बेस्ट फोटोग्राफर दिए जाते हैं।
(v) प्रोफेशनल स्टाइलिश, न्यूट्रिशन, डरमोटोलॉजी और डेंटल सर्विस दिया जाता है।
(vi) पूरी दुनिया दोबारा घूमने का मौका दिया जाता है।
(vii) ट्रैवलिंग प्रिविलेज, होटल में रहने खाने का पूरा खर्च दिया जाता है।

2. अमेजन नदी पर एक भी पुल क्यों नहीं है?

अमेजन नदी दक्षिण अमेरिका के 5 देशों से होकर बहने वाली विश्व की सबसे बड़ी तथा लंबाई के हिसाब से दूसरी बड़ी नदी है। यह नदी दक्षिण अमेरिका के 5 देश ब्राजील, पेरू, बोलविया, कोलंबिया और इक्वाडोर से होकर बहते हुए अटलांटिक महासागर में मिलती है। 

अमेजन नदी के किनारे दुनिया का सबसे बड़ा रेनफॉरेस्ट स्थित है और दुनिया का लगभग 20% ऑक्सीजन अमेजन के जंगलों में बनती है इसलिए इन्हें "Lung of the world" कहा जाता है। नदी के किनारे के जंगलों में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे औषधियां तथा विभिन्न प्रकार के जानवर निवास करते हैं। इन सब चीजों की उपलब्धता के बावजूद भी यहां हैरान करने वाली बात यह है कि अमेजन नदी पर एक भी पुल नहीं है। पर आखिर ऐसा क्यों?



अमेजन नदी ना तो अधिक चौड़ी है और ना ही इस नदी पर पुल बनना असंभव है। इस नदी पर पुल ना बन पाने का मुख्य कारण है कि अमेजन नदी बरसात के दिनों में अपना रूप बदलती रहती है कहीं-कहीं पर तो यह नदी अपने स्तर से 20-30 फीट ऊपर बहती है और किनारों के डूबने का डाटा हर साल बदलते रहता है।

इस प्रकार हर साल डाटा के बदलने से पुल बनाने के लिए एक निश्चित जगह नहीं मिल पाती और अमेजन नदी के किनारे बसे कस्बों के लोगों के लिए सड़के ना के बराबर है। इसलिए कस्बे के लोग गाड़ी मोटर से ज्यादा नावों पर निर्भर रहते हैं। इन सभी कारणों से अमेज़न नदी पर आज तक पुल का निर्माण नहीं हुआ है।

3. मोबाइल में कोई भी Radio Channel चलाने से पहले एयर फोन क्यों लगाना पड़ता है? 

हमने हमेशा से यह देखा है कि जब भी हमें मोबाइल में FM रेडियो हो या कोई भी रेडियो स्टेशन से कुछ सुनने का मन करता है तब इससे पहले हमें अपने मोबाइल में ईयर फोन लगाने की जरूरत पड़ती है। पर ऐसा करना क्यों पड़ता है? क्यों बिना एअरफोन के मोबाइल में रेडियो चालू नहीं कर सकते? 



हम सभी जानते हैं कि किसी भी रेडियो स्टेशन के लिए सबसे जरूरी रेडियो सिग्नल और को कैच करना होता है। रेडियो जितना अच्छे से सिगनल्स को कैच करता है उतना ही अच्छे से हम बिना किसी रूकावट के रेडियो सुनने का मजा ले सकते हैं। इसी कारण से पहले के समय में रेडियो में लंबा सा एंटीना लगा होता था लेकिन मोबाइल में एंटीना लगाना पॉसिबल नहीं था इसलिए मोबाइल में एक हार्डवेयर लगा होता है और वह हार्डवेयर है मोबाइल का एयरफोन जैक। 

ईयरफोन जैक के अंदर बारीक रिंग लगाया जाता है जो वायर के थ्रू फोन के FM रेडियो से जुड़ी होती है। जैसे ही हम ईयर फोन को ईयर फोन जैक में इंसर्ट करते हैं तो ईयर फोन का wire एंटीना के जैसे काम करना शुरू कर देता है। फाइनली आप यह जान चुके हैं कि क्यों मोबाइल में FM चलाने के पहले एयर फोन को लगाया जाता है।



एक गुफा म चालीस बेंदरा मु हे काला
पूछी ल धर के रगड़ दे त निकले उजाला

उत्तर :- माचिस

Post a Comment

0 Comments