जेब्रा में कौन से रंग की धारी होती है?

 Amazing Facts :-

1. जेब्रा में कौन से रंग की धारी होती है?

जेब्रा जो कि मुख्य रूप से अफ्रीका में पाया जाता है और जो घोड़ों की ही एक प्रजाति है। जेब्रा दिखने में बहुत ही लुभावने होते हैं क्योंकि इनके शरीर पर काले और सफेद रंग के धारी होते हैं। पर क्या आपको ऐसा सच में लगता है कि जेब्रा के शरीर पर दो रंग काला और सफेद की धारियां होती है?



यह तय करना बहुत मुश्किल होता है कि जेब्रा का मुख्य रंग कौन सा है। इसका मतलब यह है कि या तो जेब्रा के शरीर का रंग काला है और धारी सफेद रंग की है या फिर शरीर सफेद रंग का है और धारी काले रंग की होती है। हम आपको बता दें कि जेब्रा का मुख्य रंग काला होता है और उस पर सफेद रंग की धारियां होती है। आपको एक और बात बता दें कि दुनिया के हर एक जेब्रा की धारियां अलग-अलग होती है जैसे मनुष्य की उंगलियों के निशान यानी Finger Prints

2. बुलेट (Bullet) का इंजन इतनी आवाज क्यों करता है?

दोस्तों आपने नोटिस किया होगा कि सारे टाइप के Bikes में बुलेट का इंजन बहुत ही ज्यादा आवाज करता है। लेकिन आखिर ऐसा क्यों होता है, इसके पीछे का कारण क्या है कि बुलेट सुपरबाइक्स की तुलना में भी बहुत तेज आवाज करता है। Royal Enfield कंपनी जो कि बुलेट बनाती है, उन्होंने जब बिजनेस को स्टार्ट किया तब हथियार बनाने वाली कंपनी के तर्ज पर अपने बिजनेस को शुरू किया था जो कि एनफील्ड राइफल के नाम से जाना जाता था।  



कंपनी ने 1901 में मोटरसाइकिल बनाना शुरू किया और उसका नाम रॉयल इनफील्ड बुलेट रखा और इस मोटरसाइकिल के लिए एक टैगलाइन तैयार किया :- 

"तोप की तरह दिखने वाली 
गोली की तरह चलने वाली"

इस टैग लाइन से यह साफ है कि बुलेट के इंजन को ऐसे ही तैयार किया गया था कि वह बहुत तेजी से आवाज करें, लेकिन बात यहां यह है कि एक इंजन ऐसे तेजी से आवाज कैसे करता है?

सारे Bikes में तीन तरह के इंजन लगे होते हैं :- 

1. Square Engine
2. Over Square Engine
3. Under Square Engine


बुलेट में Under Square Engine लगी होती है, जिसमें सिलेंडर का Diameter पिस्टन के रोड की तुलना में कम होता है जिसके कारण इंजन में पिस्टन का मूवमेंट कम होता है, जिसके चलते इंजन गैसेस को बाहर निकालता है और यही कारण है कि इंजन से रुक रुक के आवाज आती है। 
इस प्रकार की इंजन में पिस्टन भले ही स्लो मूवमेंट करता है पर पूरी ताकत के साथ गैस को बाहर करता है। अब आपको पता चल गया होगा कि बुलेट की इंजन आवाज क्यों करती है।

3. ताजमहल के चारों मीनार को बाहर की तरफ झुका कर क्यों बनाया गया था?

हम सभी जानते हैं कि ताजमहल भारत के आगरा शहर में स्थित है और विश्व की धरोहर है, जो सात अजूबों में से एक है। ताजमहल का निर्माण मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था।

ताजमहल से जुड़ी बहुत से रोचक तथ्यों के बारे में आपको पता होगा लेकिन क्या आपको पता है ताजमहल में स्थित चारों तरफ की मीनार बाहर की तरफ झुकी हुई है। अगर आप यह सोच रहे होंगे कि मीनार समय के साथ झुकी होगी तब आपका यह सोचना गलत है। दरअसल मीनार को बाहर की तरफ झुका कर ही बनाया गया था, ताकि अगर कभी प्राकृतिक आपदा से मिनार टूट जाए तो टूट कर बाहर की तरफ ही गिरे जिससे ताजमहल को किसी भी प्रकार की क्षति ना हो पाए।



इसके साथ ही हजारों टूरिस्ट जो ताजमहल को देखने जाते हैं उन्हें यह नहीं पता कि वो जो सामने देखते हैं वह ताजमहल का पिछला हिस्सा है। जो शाही दरवाजा है वो नदी के दूसरे किनारे पर स्थित है। आज ज्यादातर टूरिस्ट ताज को वैसा नहीं देख पाते जैसा शाहजहां चाहते थे। मुगल काल में ताजमहल को देखने के लिए नदी को ही मुख्य रास्ता बनाया गया था और शाहजहां यही चाहते थे कि जो भी ताजमहल देखने आए वह नदी के रास्ते से होते हुए आए।



छै महीना के रांधे भात,
जब खाबे तब तांते तात।।

उत्तर :- मिर्च

Post a Comment

1 Comments