Amazing Facts :-
1. Photos, videos, Data से भरे मोबाइल और खाली मोबाइल के वजन में कितना अंतर होता है?
आजकल Smartphone हर किसी के हाथों में होना आम बात है, पर हमें स्मार्टफोन से जुड़ी बहुत चीजों के बारे में ज्ञान नहीं होता है। जब भी हम स्मार्ट फोन में video, photo और किसी भी फाइल को स्टोर करते हैं तब आखिर इसका स्मार्टफोन पर क्या प्रभाव पड़ता है? और photo, video ko डिलीट करने पर स्मार्टफोन के weight में क्या इफेक्ट पड़ता है?
हम किसी भी कंपनी या मॉडल का फोन लेकर उसे पूरी तरह फोटोस, वीडियोस और डाटा से भर देते हैं और उसी मॉडल का एक फोन लेंगे जो पूरी तरह से खाली हो यानी इसमें किसी भी प्रकार का डाटा नहीं हो। अब दोनों ही मोबाइल के weight को चेक करने पर हम देखते हैं कि दोनों मोबाइल की weight में कोई डिफरेंस नहीं होता है।
Weight में difference ना होने का कारण :-
इसका कारण जानने से पहले हमें यह जानना होगा कि एक Phone डाटा को किस Form में save करके रखता है। कोई भी phone डाटा को इलेक्ट्रॉनिक रिराइटेबल चार्ज Form में सेव करके रखता है। इसका मतलब एक बार आपने अपने मोबाइल से किसी भी वीडियो फोटो को डिलीट क्यों ना कर दिया हो वो तब भी फोन के अंदर Hidden Form में तब तक रहता है जब तक दूसरी वीडियो या फोटो उसे ओवरराइट ना कर दे।
इसी डेटा को मेंटेन करने के लिए हर वक्त मोबाइल से इलेक्ट्रॉनिक चार्ज होता है। यानी कि अगर आपका फोन पूरी तरह से खाली हो या पूरी तरह से भरा हो फोन के अंदर equal quantity में इलेक्ट्रॉनिक चार्ज उपलब्ध होता है। जो डाटा को store करके रखे हुए होते हैं। जिसके चलते आप किसी भी फोन को पूरी तरह फॉर्मेट ही क्यों ना कर दे उसका वेट उतना ही होगा जितना Full memory से भरी हुई फोन का होता है।
2. एक ऐसी जगह जहां खाने में रेत और कीचड़ का उपयोग होता है?
ईरान देश में मौजूद हरमज़ आईलैंड दुनिया की एकमात्र ऐसी जगह जहां के लोग खाने में रेत और कीचड़ को मिलाकर खाना खाते हैं। पर आखिर रेत और कीचड़ को खाने में मिलाया क्यों जाता है?
हरमज़ आईलैंड के बहते पानी में अलग-अलग रंग की रेत पाई जाती है जिसमें बहुत बड़ी मात्रा में अलग-अलग प्रकार के प्रोटीन, nutrients और क्रिस्टल पाए जाते हैं जो कि मानव के शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं और इसी कारण से इस आइलैंड में यह sands ऊंचे दामों पर बिकने के साथ-साथ खाने में मसालों की जगह इसी रेत और कीचड़ का प्रयोग होता है।
3. धरती पर अचानक प्रलय आ जाने पर कितने लोग जिंदा बचेंगे?
अगर धरती पर अचानक आपदा आ जाय जिससे देखते ही देखते पूरी धरती मिनटों में खत्म हो जाए यानी कि धरती में कोई भी प्राणी ना बचे तब भी धरती पर कुछ संख्या में मानव जीवित रहेंगे। पर आखिर ऐसा कैसे हो सकता है?
एक रिसर्च के मुताबिक धरती अचानक तबाह हो जाए तब भी धरती पर 12,70,650 लोग जिंदा रहेंगे और यह लोग एकदम सुरक्षित रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में हर समय 12,70,650 लोग पूरी तरह धरती पर मौजूद नहीं होते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि दुनिया में हर समय लगभग 9728 प्लेन हवा में उड़ रहे होते हैं और प्लेन में लगभग 12,70,406 लोग सफर कर रहे होते हैं। साथ ही साथ 100 से ऊपर लोग स्पेस स्टेशन पर मौजूद होते हैं और इसी कारण से यही वह इंसान होंगे जो धरती पर प्रलय आने के बाद भी जिंदा होंगे।
बिना सिर के चिड़िया, पंख हे कइ हज़ार
निकल के पिंजरा, जा बइठे दु डार।।
उत्तर :- किताब
1 Comments
Hii
ReplyDeleteAap ka no. Chahiye sahab