Amazing Facts :-
1. क्रिकेट(Cricket) में 3 stumps ही क्यों होते हैं?
2. Airlines में दो पायलट(Pilot) को एक ही खाना क्यों नहीं दिया जाता?
3. चेक(Cheque) या बैंकों में बड़े Amont के पीछे भी Only क्यों लिखा जाता है?
4. न्यूज़पेपर(Newspaper) के नीचे 4 कलर्स के dot क्यों होते हैं?
1. क्रिकेट में 3 stumps ही क्यों होते हैं?
आपको पता है कि पहले क्रिकेट में 3 की जगह 2 stumps होते थे और उनके बीच 6 इंच की दूरी होती थी और क्रिकेटरों को रन लेने के लिए अपने बैट को इन्हीं स्टंप के बीच डालना होता था। बॉल यदि इन स्टम्स के बीच से गुजरता था तो विकेट हो जाता था।
दो stumps के होने का सबसे बड़ा disadvantage यह था कि कभी-कभी बाल तेजी से दोनों stumps के बीच से गुजर जाती थी और बता नहीं चल पाता था कि बॉल बीच से गुजरी है कि नहीं जिससे क्रिकेटर के विकेट का पता नहीं चल पाता था।
इसी प्रॉब्लम के हल के लिए क्रिकेट में दो की जगह तीन stumps का यूज होने लगा।
2. Airlines में दो पायलट को एक ही खाना क्यों नहीं दिया जाता?
Airlines में एक ही पद में होने के बाद भी दो पायलट को अलग-अलग खाना दिया जाता है। खाना को अलग-अलग दिए जाने के पीछे का कारण क्या किसी प्रकार का भेदभाव है या फिर इसके पीछे जेंडर डिस्क्रिमिनेशन(Gender discrimination) एक कारण है?
एयरलाइंस में पायलट को अलग-अलग खाना इसलिए दिया जाता है कि अगर खाना में किसी प्रकार का मिलावट हो तो उसका असर एक पायलट पर पड़े और दूसरा पायलट प्लेन को संभाल सके। भले ही प्लेन ऑटो पायलट मोड(Auto pilot mode) पर भी चल सकता है पर कभी भी मशीन में टेक्निकल प्रॉब्लम(technical problem) आ सकती है। इसलिए पायलट को अलग-अलग प्रकार का खाना दिया जाता है।
3. चेक या बैंकों में बड़े Amount के पीछे भी Only क्यों लिखा जाता है?
आपने हमेशा देखा होगा कि चेक में या बैंकों में जब भी कहीं अमाउंट लिखा जाता है तब अमाउंट के लास्ट में 'only' शब्द लिखा जाता है चाहे आपका amount कितना भी बड़ा या छोटा क्यों ना हो।
"Only" शब्द को बैंक कर्मचारियों द्वारा जबरदस्ती लिखवाया जाता है ताकि इसके पीछे कोई और अमाउंट add ना किया जा सके। जैसे किसी ने चेक पर Five lakh लिखा है तो कोई भी उसे Five lakh ninty five thousand कर सकता है। इतने सारे शब्द लिखने के लिए चेक में पर्याप्त जगह होती है।
अगर only शब्द ना लिखा गया हो तब फ्रॉड(Fraud) होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। इन्हीं सब फ्रॉड से बचने के लिए चेक या बैंकों में अमाउंट के लास्ट में only शब्द लिखा जाता है।
4. न्यूज़पेपर के नीचे 4 कलर्स के dot क्यों होते हैं?
न्यूज़पेपर के नीचे 4 कलर के dot CMYK डॉट होते हैं जो कि न्यूज़पेपर में सही कलर प्रिंटिंग को चेक करने के लिए उपयोग किया जाता है।
कलर डॉट Sky blue, Red, Yellow, and Black कलर के सीरीज में होती है। इन चार कलर का यूज करके प्रिंटर किसी भी कलर को पेपर में प्रिंट कर सकता है।
अगर यह 4 कलर Sky blue, Red, Yellow, and Black इसी क्रम में पेपर में छपे होते हैं, इसका मतलब पेपर के प्रिंटिंग में सब सही है और अगर यह कलर्स क्रम में नहीं होते या ओवरलैप(Overlap) होते हैं तो इसका मतलब होता है कि पेपर के प्रिंटिंग में कुछ सही नहीं है या पेपर के अक्षर ओवरलैप हो सकते हैं।
सोन के तिजोरी म, लोहा के ढकना
फोर के देखेंव, त चार ठन पखना
उत्तर :- तेंदू




1 Comments
Right
ReplyDelete