मोबाइल को 100% चार्जिंग क्यों नहीं करनी चाहिए??

Amazing Facts :-

1. Mobile को 100% चार्जिंग क्यों नहीं करनी चाहिए??

2. दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट(Airport) कहां है?

3. भारत की सबसे छोटी ट्रेन(Train) का नाम क्या है?

4. 469 साल पुरानी Dead Body

5. दुनिया का सबसे सस्ता होटल(Cheapest Hotel) कहां है?


1. मोबाइल को 100% चार्जिंग क्यों नहीं करनी चाहिए??

आजकल मार्केट में उपलब्ध सारे मोबाइल में लिथियम आयन बैटरीज(Lithium Iron Batteries) का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रकार की बैटरी(battery) से ज्यादा बैकअप प्रोवाइड कराने के लिए फोन के चार्जिंग सिस्टम में स्ट्रेस चार्जिंग मेथड का इस्तेमाल किया जाता है। 


Stress Charging Method के तहत फोन की बैटरी 99% तक बहुत ही Healthy way में चार्ज होती है, लेकिन जैसे ही बैटरी लेवल 99% तक पहुंचता है हमारा फोन बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए stress चार्जिंग को शुरू कर देता है। 

साधारण शब्दों में कहा जाए तो इस स्थिति में जाकर फोन जबरदस्ती ज्यादा बड़े अमाउंट में एनर्जी को बैटरी में कंप्रेस करके डालना शुरू कर देता है जिससे बैटरी के अंदर उपस्थित आयन तेजी से मुक्त करने लगते हैं और इससे हमारी बैटरी का बैकअप 10 से 15 मिनट के लिए भर जाता है और यही वह कारण है जिससे फोन 99% से 100% तक पहुंचने में नार्मल टाइम से ज्यादा समय लेता है। 

मोबाइल को बार-बार 100% तक चार्ज करने से मोबाइल की बैटरी खराब होने लगती है और बैटरी जल्दी - जल्दी डिस्चार्ज होना शुरु कर देती है इसलिए मोबाइल को 99% तक ही चार्ज करनी चाहिए।

2. दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट कहां है? 



भूटान(Bhutan) में स्थित पायरो एयरपोर्ट को पूरी दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट माना जाता है। पायरो एयरपोर्ट(Paro International Airport) एकमात्र अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है जो सबसे खतरनाक माना जाता है क्योंकि इस एयरपोर्ट में एरोप्लेन की Landing पहाड़ों के बीच से होती है और पायलट को last moment तक रनवे का पता चल ही नहीं पाता है। पहाड़ों के बीच से गुजरने के कारण इस एयरपोर्ट में केवल 8 पायलट को take off और landing करने की परमिशन दी गई है।

3. भारत की सबसे छोटी ट्रेन का नाम क्या है?



भारत की सबसे छोटी ट्रेन का नाम The Konch - AIT है, जो कि केरल राज्य में चलती है। यह ट्रेन 13.68 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इस ट्रेन में केवल तीन बोगी को ही जोड़ा जाता है। यह ट्रेन रोज सुबह और शाम के समय कोच्चि हार्वर टर्मिनस और एर्नाकुलम जंक्शन के बीच चलती है। बहुत ही कम दूरी की ट्रेन होने की वजह से इसे भारत की सबसे छोटी दूरी का ट्रेन कहा गया है।

4. 469 साल पुरानी Dead Body



गोवा(Goa) की एक चर्च में ईसाई संत फ्रांसिस जेवियर की डेड बॉडी 469 सालों से रखी हुई है। कहा जाता है कि उनकी बॉडी में Mysteries Power है जिसके कारण समय-समय पर उनकी बॉडी से आज भी खून निकलते रहता है और इस डेड बॉडी से खून के निकलने का कारण अभी भी वैज्ञानिक पता नहीं कर पाए हैं। यही कारण है कि यह बॉडी और भी मिस्टीरियस(mysteries) होते जा रही है।

5. दुनिया का सबसे सस्ता होटल कहां है? 



दुनिया का सबसे सस्ता होटल बांग्लादेश(Bangladesh) में है और इस होटल का नाम फरीदपुर होटल है। यहाँ होटल में एक रात रुकने का किराया मात्र ₹26 है और होटल में 48 कमरे हैं। इस होटल के नाम दुनिया के सबसे सस्ते होटल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।





बीच तलाव म थोरहे पानी,
ओमा नाचे लाल भवानी।।

उत्तर :- पूड़ी

Post a Comment

0 Comments