दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कितने का है?

1.दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कितने का है?

अगर हम सबसे महंगे मोबाइल की बात करें तो सबसे पहला नाम iphone का आता है। इसके बाद Samsung , Oneplus जैसी कंपनियां शामिल है। दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल भी आईफोन कंपनी का है जिसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर (लगभग 370 करोड रुपए) है।


आइए जानते हैं दुनिया के 3 सबसे महंगे मोबाइल के बारे में :-

A. Falcon Supernova iphone 6 Pink Diamond

यह दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल फोन है जिसकी कीमत लगभग 370 करोड रुपए है। इसे आईफोन ने 2004 में लांच किया था। इस फोन में 24 कैरेट सोने का प्रयोग किया गया है और साथ ही मोबाइल के पीछे लगा बड़ा सा गुलाबी रंग का हीरा इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।

B. Stuart Hughes iphone 4S Elite Gold 

यह फोन दुनिया का दूसरा सबसे महंगा मोबाइल फोन है। इसकी कीमत 9.4 मिलियन डॉलर (₹70 करोड़) है। इस फोन पर जो एप्पल का लोगो लगा हुआ है वह 24 कैरेट सोने का बना है, इसके अलावा 8 कैरेट हीरे का भी इस्तेमाल किया गया है। इसे 2011 में लांच किया गया था।

C. Goldstriker iphone 3GS Supreme

Iphone 3GS दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन में शामिल है जिसकी कीमत लगभग ₹24 करोड़ है। एप्पल ने इसे 2009 में लांच किया था , इसमें 22 कैरेट सोना और 7 कैरेट हीरे का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन Stuart Hughes द्वारा डिजाइन किया गया था। यह दिखने में बहुत ही सुंदर और आकर्षक है।


2.अगर हम पानी पीना छोड़ दे तो क्या होगा?


हमारे शरीर में 60% हिस्सा केवल पानी से बना होता है। शरीर में पाचन की क्रिया पूर्ण रूप से हो इसके लिए जरूरी है कि हम समय-समय पर पानी पीते रहे। प्रतिदिन 3 से 4 लीटर पानी की आवश्यकता हमारे शरीर को होती है , ऐसे में यदि हम पानी पीना पूरी तरीके से छोड़ दे तो क्या होगा?


पानी की कमी हमारे शरीर को इस तरह प्रभावित करेगा :-

1. पीला यूरिन 

जब शरीर में पानी की मात्रा कम होने लगती है तो दिमाग तुरंत सक्रिय हो जाता है और हमें सिग्नल भेजने लगता है। फिर भी अगर हम पानी पीने नहीं पीते हैं, तो इससे हमारे खून में पानी की कमी होने लगती है और यूरिन का कलर पीला हो जाता है जिससे पेशाब में जलन होने लगती है।

2. थकान

पानी की कमी की वजह से शरीर थकान महसूस करने लगता है। जब शरीर के बाकी हिस्सों में पानी की मात्रा कम होती है , तो दिमाग इसकी पूर्ति करने लगता है जिससे दिमाग में पानी की कमी हो जाती है और सिर दर्द, थकान, तनाव जैसी समस्याएं पैदा होने लगती है।

3. जोड़ों में दर्द

पानी की वजह से ही हमारे जोड़ों में चिकनाहट बनी रहती है जिससे हम अपने हाथ पैर को यहां से वहां हिला पाते हैं। यदि यह चिकनाहट खत्म हो जाती है तो इससे जोड़ों में दर्द की समस्या उत्पन्न होगी धीरे-धीरे दिमाग भी काम करना बंद कर देगा और एक समय के बाद इंसान की मृत्यु भी हो सकती है।


3.जुगनू आखिर क्यों चमकते हैं?

क्या आपने कभी सोचा है कि जुगनू ही आखिर रात में क्यों चमकते हैं दूसरी कीड़े क्यों नहीं , अगर नहीं सोचा तो आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है?



जुगनू के पेट की त्वचा के नीचे कुछ हिस्से में ऐसे अंग मौजूद होते हैं जो प्रकाश पैदा करते हैं। जुगनू के इन अंगों में ऐसा विशेष रसायन बनता है जो ऑक्सीजन के संपर्क में आते ही चमकने लगता है। हमें देखने में ऐसा लगता है कि यह लगातार चमकते होंगे पर ऐसा नहीं होता, जुगनू एक निश्चित अंतराल पर कुछ समय के लिए चमकते हैं और बुझते हैं।

जुगनू अपने इस प्रकाश का इस्तेमाल खाना ढूंढने में भी करते हैं और दूसरे के पक्षियों से खुद को बचाने में भी। पहले यह माना जाता था कि यह चमक फास्फोरस की वजह से होती है पर बाद में यह साबित हो गया कि जुगनू के शरीर में होने वाली रासायनिक क्रियाओं के कारण यह प्रकाश उत्पन्न होता है और यह रसायनिक क्रिया मुख्य रूप से पाचन से संबंधित होती है।




Attachments area
रेचकी घोड़ी के पेचकी लगाम ,
ओमा चढ़े ससुर दमांद ?

उत्तर : चूल्हा 

व्याख्या : रेचकि घोड़ी (अर्थात नीचे की तरफ U आकार में मुड़ा हुआ) , पेचकी लगाम (यानी ऊपर की ओर चौड़ा) ।
ओमा चढ़े ससुर दमांद ( अक्सर कोई भी बर्तन ढक्कन के साथ चढ़ाया जाता है)

Post a Comment

0 Comments