कोवैक्सीन (Covaxin) और कोविशील्ड (Covishield) में से कौन सी वैक्सीन आपको लगवानी चाहिए?

 कोवैक्सीन (Covaxin) और कोविशील्ड (Covishield) में से कौन सी वैक्सीन आपको लगवानी चाहिए?

भारत में अभी तीन तरह की वैक्सीन उपलब्ध है जिसमें कोवैक्सीन , कोविशील्ड और स्पूतनिक 5 शामिल है।कोवैक्सीन और कोविशिल्ड भारत में ही बनी वैक्सीनस हैं जबकि स्पूतनिक 5 को रूस से आयात किया गया है।


COVAXIN :-

कोवैक्सीन , आईसीएमआर (ICMR) भारत बायोटेक कंपनी द्वारा तैयार किया गया है। इस वैक्सीन में Inactivated (डेड कोरोनावायरस) का इस्तेमाल करके बनाया गया है। कोवैक्सीन के दोनों डोज में एक ही तरह का वायरस उपलब्ध है और यह कोरोनावायरस को रोकने में 78% तक कारगर है। इसकी पहली डोज लगाने के 28 दिन के बाद दूसरी डोज लगाया जा सकता है।

COVISHIELD :-

कोविशिल्ड , सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा तैयार की गई वैक्सीन है जिसे वायरल वेक्टर (चिंपांजी में पाए जाने वाले एडिनोवायरस) के इस्तेमाल से बनाया गया है। कोविशील्ड के दोनों डोज़ में भी एक ही तरह का वायरस उपलब्ध है और यह कोरोनावायरस से लड़ने में 81% तक कारगर है। पहली डोज के बाद जितने अधिक दिनों का अंतराल होगा उतना ही अधिक प्रभावी होगा। इस वैक्सीन की दूसरी डोज सामान्यतः 42 से 56 दिनों के अंतराल के बाद लगाया जाना चाहिए।

भारत की यह दोनों ही वैक्सीन डब्ल्यूएचओ (WHO) के पैरामीटर पर खरी उतरती है , कोवैक्सीन मे कोविशील्ड की अपेक्षा कम साइड इफेक्ट देखने को मिला है।





IPL से BCCI और Team के मालिक कैसे कमाई करते हैं?

अगर आप सोच रहे होंगे कि आईपीएल देखने जाने वाले दर्शकों के टिकट के पैसे से बीसीसीआई अपनी कमाई करती है तो आप बिल्कुल गलत है क्योंकि यह पैसा उनकी कमाई का केवल 10% होता है।



BCCI और Team Owner की कमाई का 80% हिस्सा इन 2 तरीकों से आता है :-

1. Media Rights

बीसीसीआई मीडिया राइट के लिए नीलामी करती है जिसमें कई सारे चैनल भाग लेते हैं। पहले आईपीएल के मीडिया राइट Max के पास था इसलिए आईपीएल को Sony Max पर प्रसारित किया जाता था , लेकिन अब यह राइट Star Sports के पास है , स्टार स्पोर्ट्स ने इसे लगभग 16000 करोड में आने वाले 5 सालों के लिए खरीदा है।

2. Brand Sponsorship

ब्रांड स्पॉन्सरशिप के द्वारा बीसीसीआई और टीम ओनर दोनों की ही कमाई होती है। टीम ओनर अपनी टीम की जर्सी पर कई सारी कंपनी का प्रचार करते हैं , जिनसे वह अच्छे खासे पैसे लिए रहते हैं। Vivo , Pepsi , Byju's , Samsung , Dream11 , PhonePe , Unacademy ये वह ब्रांड है जिनके logo या नाम आपको हर जगह देखने को मिल जाएंगे।

इन 2 तरीकों के अलावा भी कई तरीके हैं जिनसे बीसीसीआई और टीम ओनर अपनी कमाई करते हैं।





हेलीकॉप्टर (Helicopter) 1 लीटर में कितने किलोमीटर चलता है?

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दूं कि हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए इसमें सामान्य पेट्रोल या डीजल का इस्तेमाल नहीं होता है बल्कि एक अलग तरीके के ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है जिसका नाम है एविएशन केरोसीन (Aviation Kerosene) , यह पूर्ण रूप से शुद्ध का केरोसिन होता है।



हवाई जहाज़ (Airoplane) और हेलीकाप्टर (Helicopter) में अंतर -

हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर दोनों में अंतर है। हवाई जहाज उड़ने के लिए जेट इंजन का सहारा लेते हैं लेकिन हेलीकॉप्टर में उड़ान के लिए पंखा नुमा प्लेटें बनी होती है। हेलिकॉप्टर की खास बात यह है कि इसे किसी भी मैदानी इलाके या समतल जगह पर उतारा जा सकता है लेकिन हवाई जहाज को उड़ने के लिए रनवे की आवश्यकता होती है।

हेलीकॉप्टर (Helicopter) की स्पीड -

हेलीकॉप्टर की अगर स्पीड के बारे में बात करें तो लगभग 200 km/h की फूल स्पीड के साथ इसे चलाया जा सकता है। हेलीकॉप्टर में दो तरह की टंकी होती है जिसमें इंधन को डाला जाता है। बड़ी टंकी की क्षमता (Capacity) 120 लीटर होती है और छोटी टंकी की क्षमता 70 लीटर होती है।

हेलीकाप्टर (Helicopter) का Mileage -

हेलीकॉप्टर अगर 180 से 200 km/h की स्पीड से चल रहा है तो यह 1 लीटर में लगभग 4 किलोमीटर तक चल सकता है। इसके इंधन की कीमत लगभग ₹40000 प्रति किलोलीटर या प्रति 1000 लिटर होती है।





साठ लइका के एके महतारी ,  
कोनो अटपट औवन आय , कोनो ढरियाय??
उत्तर : माचिस

Post a Comment

0 Comments