90% लोग Right Hand से ही क्यों लिखते हैं?

1. 90% लोग Right Hand से ही क्यों लिखते हैं? 

हमने अपने आसपास के लोगों को, स्कूल में बच्चों को लिखते तो देखा ही होगा और यह नोटिस भी किया होगा कि इनमें से अधिकतर लोग दाहिने हाथ (Right hand) से लिखते हैं या यूँ कहा जाए तो 100% लोगों में 90% लोग लिखने के लिए Right hand का उपयोग करते हैं। 90% लोगों के Right hand से लिखने के पीछे मेन रोल प्ले करता है हमारा दिमाग (Brain)। जैसा कि हम जानते हैं कि हमारा दाहिने(right) तरफ का दिमाग हमारे बायीं(left) तरफ के दिमाग और पूरी बायीं body को कंट्रोल करता है। वैसे ही हमारा बायां(left) दिमाग हमारे दायें(right) दिमाग और पूरी दायीं बॉडी को कंट्रोल करता है। 



जब भी हम किसी में भाषा (Language) को बोलना और लिखना सीखते हैं तब इस स्थिति में हमारा Half Left Brain बहुत ज्यादा क्वांटिटी में Data को प्रोसेस करता है, यानि कि जब भी हम किसी भाषा को सीखते हैं या फिर बोलते हैं तब इस स्थिति में हमारे दिमाग का बायां भाग बहुत ज्यादा active होता है। जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं कि हमारा बायां दिमाग, दायीं बॉडी/ऑर्गन या यूँ कहा जाए तो दाएं हाथ को Control करता है। इसी कारण जब बच्चा नई भाषा को सीखता है या बोलता है तब उसके दिमाग का बायाँ भाग ज्यादा active होता है, जिसके कारण बच्चा दाहिने हाथ से लिखना प्रारंभ करने लगता है।

● क्या आपको पता है कि हमारा Brain Indirectly हमें Right Hand से लिखने के लिए फोर्स करता है? 


हमारा ब्रेन हमेशा कम से कम Energy में ज्यादा से ज्यादा काम करने के बारे में सोचता है। जब हमारा Left Brain किसी नई भाषा के डाटा को प्रोसेस करके Right Brain में ट्रांसफर करता है और उसके बाद Right Brain सारे डाटा को समझकर Left Brain को कुछ भी लिखने के लिए Command देता है तब इसी प्रोसेस में Extra time और एनर्जी दोनों ही लगता है और यही वह कारण है कि अधिकतर केस में हमारा दिमाग हमें indirectly फ़ोर्स करता है कि हम किसी भी चीज को लिखने के लिए Right hand का उपयोग करें।

अपवाद (Exception) दुनिया के हर चीज में होता है और अपवाद के कारण ही कुछ बच्चे बाए हाथ से लिखने लगते हैं। कुछ बच्चों के दिमाग में एनर्जी को Maintain करने का Pattern grow नहीं हो पाता है और तब उनका दिमाग उन्हें indirectly फोर्स नहीं करता है कि वह दाहिने हाथ से लिखें। इसी कारण कुछ बच्चे बाएं हाथ से लिखना प्रारंभ कर देते हैं।

2. पेड़ों (Trees) के बीच में गांठे क्यों पड़ जाती है? क्या पेड़ों के बीच की गांठे पेड़ का ही भाग होती है? 

हमने अपने आसपास के पेड़ों को देखा तो होगा ही अधिकतर पेड़ों के तने में अजीब से उभार आ जाते हैं। क्या पेड़ों के उभार पेड़ का ही हिस्सा होती है या फिर पेड़ों के बीच का यह उभार पेड़ों में किसी प्रकार की बीमारी का कारण है।



पेड़ों के बीच की गांठे/उभार पेड़ों का हिस्सा नहीं होती है। पेड़ों के तने में उभरी गांठे STEMONITIS Single Cell Organism के कारण होती है। यह organism किसी भी पेड़ के तने के ऊपर जम जाती है और सिर्फ दो-तीन दिनों में ही ग्रो हो जाती है और लकड़ी की तरह ही दिखाई देने लगता है। इसी कारण से ही लोगों को यह भ्रम हो जाता है कि पेड़ों के तने (Trunk) में उभरी गांठे कोई organism नहीं बल्कि पेड़ों का हिस्सा होती है। 

इस प्रकार आप यह भी कह सकते हैं कि पेड़ों के तने की गांठे या उभार किसी प्रकार की बीमारी नहीं है और ना ही यह पेड़ का हिस्सा है।

3. कंस्ट्रक्शन साइट (Construction Site) को हरे कपड़े से ही क्यों ढंका जाता है?

हमने अपने आसपास बनने वाली बिल्डिंग्स को तो देखा ही होगा और यह नोटिस भी किया होगा कि अधिकतर बनने वाली बिल्डिंग्स को हरे रंग (Green Colour) के कपड़ों से ढका जाता है। आखिर कंस्ट्रक्शन साइट को हरे रंग के ही कपड़ों से क्यों ढंका जाता है। यह जानने से पहले हमें यह जानना जरूरी है कि कंस्ट्रक्शन साइट को ढका ही क्यों जाता है। 



● कंस्ट्रक्शन साइट को ढकने के निम्न कारण है -  

(1) हम जानते हैं कि कंस्ट्रक्शन साइट में बहुत अधिक मात्रा में धूल (Dust) उड़ती है जिससे आसपास में रहने वाले लोगों को और रोड में चल रहे गाड़ियों को परेशानी होती है इसी कारण ही कंस्ट्रक्शन साइट में अधिक से अधिक एरिया में बिल्डिंग्स को ढका जाता है ताकि इनके अंदर उड़ रहे धूल अंदर ही रह सके। 

(2) दूसरा कारण यह है कि बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों के डिस्ट्रेक्शन को कम करना। कंस्ट्रक्शन साइट में बिल्डिंग बहुत ही ऊंची होती है। ऊंचाई पर काम करने से नीचे और दूर तक आसपास की चीजें दिखाई देती है जिससे वर्कर्स का distract होना स्वभाविक है। वर्कर को distraction से बचाकर किसी प्रकार की दुर्घटना (Accident) ना हो इसके लिए भी बिल्डिंग्स को ढका जाता है। 



(3) कंस्ट्रक्शन साइट को ढकने के पीछे यह भी एक कारण है 'समय की बचत करना' । जैसा कि आपने देखा होगा कि जब भी हमारे आसपास कुछ काम होता है तो वहां भीड़ जाकर जमा हो जाती है जिससे काम करने वालों का ध्यान भटकता है और लोगों के आसपास जमा होने से वर्कर्स को संभलकर धीरे-धीरे काम करना पड़ता है, इससे समय का नुकसान होता है। इस प्रकार समय की बचत करने के लिए ही कंस्ट्रक्शन साइट को ढका जाता है। 

अब बात अगर हरे रंग की कि जाए तो हरा रंग हमें दूर से ही दिखाई देता है और इसके साथ ही यह रंग रात में कम प्रकाश में भी बहुत Reflect होता है इसी कारण ही बिल्डिंग को हरे रंग के कपड़ों या नेट (Net) से ढका जाता है।



प्रश्न : औरत का वह कौन सा रूप है जिसे सब देख सकते हैं लेकिन उसका पति नहीं देख सकता? 

उत्तर : विधवा का रूप

Post a Comment

0 Comments